बुरहानपुर। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं कई मरीजों की मौत भी हो रही है. ऐसी ही एक खबर इंदौर से आई. जहां के एक अस्पताल में भर्ती जिले की एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 18 हो गई है.
जिले में अब तक 332 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 273 मरीज को स्वस्थ्य होकर घर भी जा चुके हैं, जबकि 41 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है. उक्त जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम वर्मा ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है.
वहीं जिला प्रशासन ने 4 कंटेनमेंट एरिया खत्म किए हैं, इनमें सलीम कॉलोनी, नया मोहल्ला, पाटीदार कॉलोनी और पांडूमल चौराहा शामिल हैं. इन क्षेत्रों में बीते 28 दिनों में कोई पॉजिटिव मरीज नही मिला है, जिसके चलते कंटेनमेंट एरिया खत्म किया है. अब यहां आने-जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी.