बुरहानपुर। नेपानगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत ओडीएफ (ओपन डेफिकेसन फ्री) की टीम पहुंची. टीम ने नगर पालिका के कर्मचारी के साथ सार्वजनिक और स्कूलों के शौचालयों का निरीक्षण किया. यहां टीम के अधिकारियों ने नेपानगर की उर्दू स्कूल में शौचालयों के अंदर जाकर उनकी वास्तविक तस्वीरें खींची.
नेपानगर नगर पालिका परिषद ने कागजों में नगर को लगभग 4 महीने पहले ही ओडीएफ घोषित कर दिया था. जिसके बाद नगर पालिका परिषद नेपानगर को अब ओडीएफ प्लस की दौड़ में शामिल करने में लगी है. ओडीएफ टीम द्वारा नेपानगर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया.
नगर पालिका परिषद की ओडीएफ टीम द्वारा बाहर से आए दलों को महज वहीं चिन्हित शौचालय का निरीक्षण करवाया जो नगर पालिका परिषद द्वारा वर्तमान समय में अभी-अभी बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद ने ओडीएफ की टीम को उन वार्डो के शौचालय से दूर रखा है जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुके है, और शौचालयों के अंदर-बाहर गंदगी पसर हुई है.
ओडीएफ टीम के निरीक्षण के दौरान वार्ड-19 के पार्षद सुरेश सोनवणे ने जमकर विरोध दर्ज करते हुए खुद के वार्ड का निरीक्षण करने की बात कही.