बुरहानपुर। प्रदेश में कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा होने पर खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया, इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को कलंकित बताया. नंदकुमार ने कहा कि कमलनाथ सरकार का एक साल का कार्यकाल कलंकित रहा. प्रदेश के किसानों और युवाओं ने जिस उम्मीद से प्रदेश में कांग्रेस सरकार को चुना है, उनकी उम्मीद पर सरकार खरी नहीं उतर पा रही है. नंदू भैया ने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान है, उन्हें दिन व रात लाइन में लगना पड़ रहा है, यहां तक कि एक किसान की भी, इसमें मौत हो चुकी है. महिलाओं को भी रात-रात भर कतारों में यूरिया के लिए लगना पड़ रहा है, लेकिन किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वचनपत्र में किसान कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन कर्ज माफ नहीं होने के कारण प्रदेश का किसान डिफाल्टर की श्रेणी में आ गया है, जिससे उसे जीरो फीसदी ब्याज पर ऋण नहीं मिल पा रहा है. सांसद ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार ने चार हजार बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात घोषणा पत्र में कही थी. इतना ही नहीं गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने में भी कमलनाथ सरकार फिसड्डी साबित हो रही है, प्रदेश में हाहाकार की स्थिति है.