बुरहानपुर। शहर में नगर निगम प्रशासन ने प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जिसके चलते मंडी बाजार स्थित सरस्वती दूध डेयरी और अमृत दूध डेयरी पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है. दोनों दूध डेयरी संचालक ग्राहकों को प्लास्टिक बैग में दूध बेचते हुए पाए गए थे.
बुरहानपुर निगमायुक्त भगवान दास भूमरकर ने बताया कि सहायक आयुक्त सलीम खान, कमलेश पाटीदार समेत अन्य अधिकारी स्वच्छता निरीक्षण के लिए निकले थे, इस दौरान अमृत दूध डेयरी और सरस्वती दूध डेयरी संचालकों द्वारा पॉलीथिन में दूध बेचा जा रहा था. जिसके चलते दोनों पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अब प्रशासन के रडार पर थोक विक्रेता हैं. जो भी पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी.