बुरहानपुर। प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही अमानक पॉलीथिन पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन अब सख्त रवैया अपना रहा है. नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए खान भाई दूध डेयरी, विनोद दूध डेयरी, कृष्णा दूध डेयरी, गोपाल ट्रेडर्स सहित 8 जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 25 किलो से अधिक पॉलीथिन जब्त की है. वहीं 97 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है.
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया है. वहीं अब नगर निगम की नजर बड़े व्यापारियों पर है, निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने कहा कि जल्द ही होलसेल व्यापारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 50 से कम माइक्रोन की पॉलीथिन प्रतिबंधित है, बावजूद दुकानदार पॉलीथिन में सामग्री बेच रहे हैं. पॉलिथिन इस्तेमाल की शिकायत मिलते ही नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई की.