ETV Bharat / state

बुरहानपुर में है मुगलों का काला ताजमहल, देखें खबर

बुरहानपुर का काला ताजमहल, आगरा में ताजमहल की बुनियाद पढ़ने से करीब 50 साल पहले मुगल शासनकाल में इसकी छोटी अनुकृति बुरहानपुर में बन चुकी थी.

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 2:59 PM IST

मुगलों का काला ताजमहल

बुरहानपुर। 200 साल तक खानदेश की राजधानी रहे बुरहानपुर में अनूठी धरोहरों का खजाना है. उन्हीं धरोहरों में से एक है बुरहानपुर का काला ताजमहल, आगरा में ताजमहल की बुनियाद पढ़ने से करीब 50 साल पहले मुगल शासनकाल में इसकी छोटी अनुकृति बुरहानपुर में बन चुकी थी. बाद में इसकी नकल करके ही बड़े स्वरूप में ताजमहल का निर्माण किया गया.

इन दोनों इमारतों में सिर्फ पत्थरों का अंतर है, आगरा के ताजमहल में जहां उम्दा किस्म के संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बुरहानपुर के काला ताजमहल में स्थानीय मजबूत काले पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. दोनों इमारतों में एक समानता ये भी है कि दोनों का निर्माण मकबरे के लिए किया गया था.

मुगलों का काला ताजमहल
आगरा के ताजमहल में शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज का मकबरा है और बुरहानपुर के काला ताजमहल का निर्माण मुगल शासक जहांगीर के नवरत्नों में से एक रहे अब्दुल रहीम खानखाना के बेटे शाहनवाज खान उर्फ पहलवान शाह के मकबरे के रूप में करवाया गया था. बताया जाता है कि उनकी मृत्यु सन 1618 में हुई थी.इतिहासकार बताते हैं कि काला ताजमहल की गुंबज इरानी और हनीकौन डिजाइन की है. इसकी मीनारें ताजमहल की तुलना में काफी छोटी हैं, यहां पर भी शाहनवाज की वास्तविक कब्र मकबरे के निचले हिस्से में सुरक्षित है. इसको इस तरह डिजाइन किया गया है कि सूर्योदय के समय सूरज की पहली किरण उनकी कब्र पर ही पड़ती है.

बुरहानपुर। 200 साल तक खानदेश की राजधानी रहे बुरहानपुर में अनूठी धरोहरों का खजाना है. उन्हीं धरोहरों में से एक है बुरहानपुर का काला ताजमहल, आगरा में ताजमहल की बुनियाद पढ़ने से करीब 50 साल पहले मुगल शासनकाल में इसकी छोटी अनुकृति बुरहानपुर में बन चुकी थी. बाद में इसकी नकल करके ही बड़े स्वरूप में ताजमहल का निर्माण किया गया.

इन दोनों इमारतों में सिर्फ पत्थरों का अंतर है, आगरा के ताजमहल में जहां उम्दा किस्म के संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बुरहानपुर के काला ताजमहल में स्थानीय मजबूत काले पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. दोनों इमारतों में एक समानता ये भी है कि दोनों का निर्माण मकबरे के लिए किया गया था.

मुगलों का काला ताजमहल
आगरा के ताजमहल में शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज का मकबरा है और बुरहानपुर के काला ताजमहल का निर्माण मुगल शासक जहांगीर के नवरत्नों में से एक रहे अब्दुल रहीम खानखाना के बेटे शाहनवाज खान उर्फ पहलवान शाह के मकबरे के रूप में करवाया गया था. बताया जाता है कि उनकी मृत्यु सन 1618 में हुई थी.इतिहासकार बताते हैं कि काला ताजमहल की गुंबज इरानी और हनीकौन डिजाइन की है. इसकी मीनारें ताजमहल की तुलना में काफी छोटी हैं, यहां पर भी शाहनवाज की वास्तविक कब्र मकबरे के निचले हिस्से में सुरक्षित है. इसको इस तरह डिजाइन किया गया है कि सूर्योदय के समय सूरज की पहली किरण उनकी कब्र पर ही पड़ती है.
Intro:बुरहानपुर। विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल के बारे में आपने तो सुना होगा, लेकिन यह संगमरमरी इमारत बुरहानपुर में मौजूद काला ताजमहल के नाम से मशहूर एक ऐतिहासिक मकबरे का ही बड़ा स्वरूप है, दरअसल आगरा में ताजमहल की बुनियाद पढ़ने से करीब 50 साल पहले ही मुगल शासनकाल में इसकी छोटी अनुकृति बुरहानपुर में बन चुकी थी, बाद में इसकी नकल करके ही बड़े स्वरूप में ताजमहल का निर्माण किया गया, इन दोनों इमारतों में एक अंतर पत्थरों का भी है, आगरा के ताजमहल में जहां उम्दा किस्म के संगमरमर का इस्तेमाल किया है, वहीं बुरहानपुर के काला ताजमहल में स्थानीय किंतु मजबूत काले पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था, दोनों इमारतों में एक समानता यह भी है कि दोनों का निर्माण मकबरे के लिए किया गया था।


Body:आगरा के ताजमहल में शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज का मकबरा है, जबकि बुरहानपुर के काला ताजमहल का निर्माण मुगल शासक जहांगीर के नवरत्नों में से एक रहे अब्दुल रहीम खानखाना के बेटे शाहनवाज खान उर्फ पहलवान शाह के मकबरे के रूप में कराया गया था, बताया जाता है कि उनकी मृत्यु सन 1618 में हुई थी।

इतिहासकार होशंग हवलदार ने बताया कि काला ताजमहल की गुंबज इरानी और हनीकौन डिजाइन के है, इसकी में मीनारें ताजमहल की तुलना में काफी छोटी है, यहां पर भी शाहनवाज की वास्तविक कब्र मकबरे के निचले हिस्से में सुरक्षित है, इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि सूर्योदय के समय से सूरज की पहली किरण उनकी कब्र पर ही पड़ती है।





Conclusion:बाईट 01:- पर्यटक।
बाईट 02:- पर्यटक।
बाईट 03:- होशंग हवलदार, इतिहासकार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.