भोपाल। कमलनाथ सरकार का समर्थन कर रहे बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने जिला कांग्रेस कमेटी पर गंभीर आरोप लगाये और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को भी आड़े हाथों लिया.
निर्दलीय विधायक ने कहा कि जिले में जो फ्रॉड कांग्रेस है, अरुण यादव उन्हें संरक्षण देते हैं, लेकिन मेरी सीएम कमलनाथ से मांग है कि ऐसे लोगों को कांग्रेस से हटाया जाये. निर्दलीय विधायक ने कहा कि उनकी नाराजगी इसलिये है कि बुरहानपुर जिले में जो नेता कांग्रेस के सर्वेसर्वा बने हुये हैं, उन्हीं लोगों ने सोनिया गांधी के पुतले जलाये थे. उस वक्त ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी थी, लेकिन फिर भी वे लोग जिला कांग्रेस कमेटी में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को संरक्षण देने का काम अरुण यादव करते हैं. मेरी सीएम कमलनाथ से मांग है कि ऐसे लोगों को तुरंत ही पार्टी से हटाया जाये.
वहीं सुरेंद्र सिंह ने कमलनाथ मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर कहा है कि सीएम कमलनाथ ने मुझसे वादा किया था, मैंने अपना काम कर दिया, अब उन्हें अपना वादा निभाना है. उन्होंने बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों और बुनकरों की समस्याओं को भी उठाते हुए कमलनाथ सरकार से जल्द निराकरण की मांग की है. निर्दलीय विधायक ने कहा कि मैं कांग्रेस का समर्थन कर रहा हूं, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. हमारे यहां के बुनकरों को महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात की तुलना में काफी ज्यादा बिजली बिल देना होता है, इसलिये इसे कम किया जाये.
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र में पिछले 15 साल से सिंचाई के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है, अगर सूखा पड़ गया, तो किसान सड़क पर आ जाएगा. मेरा मानना है कि भले ही अभी सरकार के लिए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इस मामले पर गंभीरता से काम करना होगा. वही जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी नाराजगी की वजह कमलनाथ मंत्रिमंडल में जगह ना मिलना है, तो उन्होंने कहा कि हमारी नाराजगी नहीं है, पहले सीएम कमलनाथ ने वादा किया था. मैंने तो अपना दायित्व पूरा कर दिया है, अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए.