ETV Bharat / state

बेखौफ हुए खनन माफिया, खनिज निरीक्षक पर किया जानलेवा हमला

बुरहानपुर में खनन माफियाओं ने एक खनिज निरीक्षक और उसके ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों घायल हो गए. उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया.

Mineral inspector attacked by mining mafia
खनिज निरीक्षक पर रेत माफियाओं ने किया हमला
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:15 PM IST

बुरहानपुर। जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में जैनाबाद के ताप्ती नदी घाट के नीचे खनिज निरीक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया है. कार्रवाई से लौटते समय खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन और ड्राइवर दीपक शंखपाल पर करीब आधा दर्जन रेत माफियाओं ने डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया. घटना में खनिज निरीक्षक सहित निजी ड्राइवर भी घायल हो गया. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया.

खनन माफिया के हौसले बुलंद

जानकारी के मुताबिक खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन अपने निजी ड्राइवर के साथ जांच करने जैनाबाद के ताप्ती घाट के नीचे पहुंचे, तो करीब आधा दर्जन खनन माफियाओं ने उन पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कुलदीप जैन के हाथ और सिर पर चोट लगी, साथ ही उनके ड्राइवर दीपक शंखपाल के हाथ पर चोट आई है.

जिले में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों के सामने खुलेआम खनन किया जा रहा है. प्रशासन इस पर नकेल कसने में फिसड्डी साबित हो रहा है, अधिकारी बिना वर्दी और बिना किसी सुरक्षाकर्मियों के कार्रवाई करने पहुंचते हैं, जहां उन्हें खनन माफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ता है.

इस मामले में अब कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि खनिज निरीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बुरहानपुर। जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में जैनाबाद के ताप्ती नदी घाट के नीचे खनिज निरीक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया है. कार्रवाई से लौटते समय खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन और ड्राइवर दीपक शंखपाल पर करीब आधा दर्जन रेत माफियाओं ने डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया. घटना में खनिज निरीक्षक सहित निजी ड्राइवर भी घायल हो गया. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया.

खनन माफिया के हौसले बुलंद

जानकारी के मुताबिक खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन अपने निजी ड्राइवर के साथ जांच करने जैनाबाद के ताप्ती घाट के नीचे पहुंचे, तो करीब आधा दर्जन खनन माफियाओं ने उन पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कुलदीप जैन के हाथ और सिर पर चोट लगी, साथ ही उनके ड्राइवर दीपक शंखपाल के हाथ पर चोट आई है.

जिले में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों के सामने खुलेआम खनन किया जा रहा है. प्रशासन इस पर नकेल कसने में फिसड्डी साबित हो रहा है, अधिकारी बिना वर्दी और बिना किसी सुरक्षाकर्मियों के कार्रवाई करने पहुंचते हैं, जहां उन्हें खनन माफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ता है.

इस मामले में अब कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि खनिज निरीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बुरहानपुर। जिलें के शिकारपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत जैनाबाद के ताप्ती नदी घाट के नीचे कार्रवाई से लौटते समय खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन और ड्राइवर दीपक शंखपाल पर करीब आधा दर्जन रेत माफियाओ ने डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया, जिसमें खनिज निरीक्षक सहित निजी ड्राइवर भी घायल हो गए, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, लेकिन सवाल यह कि खनिज निरीक्षक बिना वर्दी और बिना सुरक्षाकर्मियों के कार्रवाई करने कैसे और क्यो पहुंचे इसका जवाब जिम्मेदार देने से बच रहे हैं।


Body:बुरहानपुर जिले में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों के सामने खुलेआम खनन किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर नकेल कसने में फिसड्डी साबित हो रहा है, अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचते भी है तो बिना वर्दी और बिना किसी सुरक्षाकर्मियों के कार्रवाई करने पहुंचते हैं, जहां उन्हें खनन माफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ता है, ताजा उदाहरण आज देखने को मिला जब खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन अपने निजी ड्रायवर के साथ जांच करने जैनाबाद के ताप्ती घाट के नीचे पहुंचे तो करीब आधा दर्जन खनन माफियाओं ने उन पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया, इस हमले में कुलदीप जैन के हाथ और सिर में और ड्राइवर दीपक शंखपाल के हाथ पर चोटें आई है, घायलो का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।


Conclusion:शिकारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि खनिज निरीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
बाईट 01:- कुलदीप जैन, सहायक खनिज अधिकारी बुरहानपुर।
बाईट 02:- यामिनी भूषण शास्त्री, चिकित्सक जिला अस्पताल।
बाईट 03:- रोमानुस टोप्पो, अपर कलेक्टर बुरहानपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.