बुरहानपुर। जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में जैनाबाद के ताप्ती नदी घाट के नीचे खनिज निरीक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया है. कार्रवाई से लौटते समय खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन और ड्राइवर दीपक शंखपाल पर करीब आधा दर्जन रेत माफियाओं ने डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया. घटना में खनिज निरीक्षक सहित निजी ड्राइवर भी घायल हो गया. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया.
जानकारी के मुताबिक खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन अपने निजी ड्राइवर के साथ जांच करने जैनाबाद के ताप्ती घाट के नीचे पहुंचे, तो करीब आधा दर्जन खनन माफियाओं ने उन पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कुलदीप जैन के हाथ और सिर पर चोट लगी, साथ ही उनके ड्राइवर दीपक शंखपाल के हाथ पर चोट आई है.
जिले में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों के सामने खुलेआम खनन किया जा रहा है. प्रशासन इस पर नकेल कसने में फिसड्डी साबित हो रहा है, अधिकारी बिना वर्दी और बिना किसी सुरक्षाकर्मियों के कार्रवाई करने पहुंचते हैं, जहां उन्हें खनन माफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ता है.
इस मामले में अब कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि खनिज निरीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.