बुरहानपुर। जिले के खंडवा रोड स्थित सावित्रीबाई फुले सब्जी मंडी में कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के बाहर मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस कृषि उपज मंडी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मॉडल एक्ट के विरोध में काला दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और काला दिवस मनाया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों पर दमनकारी नीति अपना रही है.
मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस कृषि उपज मंडी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष दीक्षित का कहना है कि मॉडल एक्ट 2017 लागू किया गया है. जिसके चलते संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर बीते दो माह से विरोध किया जा रहा है, पहले चरण में ज्ञापन सौंपकर सरकार से निवेदन किया, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ, जिसके बाद काली पट्टी बांधकर काम किया, अब कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया है.
इतना ही नहीं संतोष दीक्षित का यह भी कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो आने वाले वक्त में वह काम बंद हड़ताल करेंगे. बता दें कि अगर कृषि उपज मंडियों के कर्मचारियों ने काम बंद किया तो मंडियों में सब्जी सहित अन्य सामग्री आना बंद हो जाएगा. जिससे किसान मंडी में सब्जी भी नहीं बेच सकेंगे. जिससे आम जनता के साथ किसानों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.