बुरहानपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहने के बाद अब कमलनाथ पर ट्रांसफर उद्योग चलाने का आरोप लगाया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये दोनों चुन्नू-मुन्नू बड़े कलाकार और जादूगर हैं, जब बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाए तो इन्होंने बेरोजगारी भत्ते का ढोंग रचा, लेकिन इस बीच अपने चहेतों के लिए भोपाल में ट्रांसफर उद्योग शुरू किया जो 'लॉ' एंड 'आर्डर' के नाम पर था.
उन्होंने कहा दिग्विजय 'लॉ' करते थे और कमलनाथ 'आर्डर' देते थे, दोनों ने न केवल अपनी जेब भरने का काम किया, बल्कि 15 माह में कांग्रेस के ऐसे फटीचर नेता जो कल तक पंचर साइकिल में घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय नेपानगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी के समर्थन में चुनावी सभा करने गए थे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें- इंदौर: मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर आयकर विभाग का छापा
बता दें कि बीजेपी के कई नेता और मंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस की सरकार के दौरान ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोप लगते रहे हैं. इस बीच कमलनाथ के ओएसडी और उनके करीबी कहे जाने वाले अश्विनी शर्मा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई भी हुई थी.
कमलनाथ के OSD के घर पर इनकम टैक्स का छापा
7 अप्रैल 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी. प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं, जिनके घर एक साथ अलग-अलग टीम ने छापा मारा था. बताया जाता है कि सर्विस के दौरान भी प्रवीण कक्कड़ पर कई प्रकार की जांच चल रही थी.
इंदौर में प्रवीण कक्कड़ से संबंधित चार ठिकानों में से शहर की पॉश कॉलोनी विजयनगर स्थित बंगले पर दिल्ली की टीम ने मुख्य कार्रवाई की थी. इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के रिसोर्ट जलसा और शालीमार स्थित उनके एक अन्य ठिकाने पर भी सर्चिंग की गई थी. इस कार्रवाई के लिए देर रात ही इनकम टैक्स के आला अधिकारी इंदौर पहुंच चुके थे और 12 बजे से टूरिस्ट गाड़ियों में सवार होकर शहर की सड़कों पर घूम रहे थे.
पढ़ें- CM कमलनाथ के करीबी अश्विनी शर्मा के भोपाल स्थित घर पर IT की कार्रवाई जारी
कमलनाथ के करीबी के घर भी छापा
मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी अश्विनी शर्मा के भोपाल स्थित घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. आईटी की कार्रवाई में करीब 15 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था. बता दें कि कार्रवाई में 8 लग्जरी कारों का भी खुलासा हुआ था, जिसमें से 3 मर्सिडीज और 2 रेंज रोवर, एक जैगुवार हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. जिस तरह से इन महंगी कारों का खुलासा हुआ था, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अश्विनी शर्मा एक लग्जरी लाइफ जीते थे.
बता दें आयकर विभाग की टीम ने सीएम कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, पूर्व निजी सचिव राजेंद्र मिगलानी और उनके करीबी अश्विनी शर्मा, प्रतीक जोशी के अलग-अलग 50 ठिकानों पर दबिश दी गई थी.