बुरहानपुर। बुरहानपुर में शुक्रवार तड़के आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी. शहर के 6 कारोबारियों के ठिकानों पर 150 से ज्यादा अफसरों की टीम ने एक साथ छापा मारा. बताया जाता है कि करोड़ों की कर चोरी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई. बड़े पैमाने पर कर चोरी होने की संभावना जताई जा रही है. छापे की खबर फैलते ही व्यापारियों में हलचल बढ़ गई. हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि ये छापा क्यों मारा गया. छापे में क्या-क्या मिला. कार्रवाई स्थल के आसपास शहरवासी भी जानकारी लेने के लिए घूमते दिखे. IT Raid Burhanpur
जांच में जुटी हैं टीमें : बुरहानपुर में आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर छापा पड़ने से शहर में हड़कंप मच गया. दअरसल, शुक्रवार तड़के 4 बजे से इंदौर, भोपाल, खंडवा सहित आसपास के जिलों के 150 से अधिक अफसर, कर्मी 35 वाहनों से पहुंचे. इसमें कुछ वाहनों पर नर्मदा परिक्रमा लिखा है. आयकर विभाग ने माइक्रोविजन एकेडमी, राणा मार्बल्स, चाय पत्ती कारोबारी, इंजीनियर सहित कॉलोनाइजर के ठिकानों पर छापे मारे हैं. सभी स्थानों पर दस्तावेजों की पड़ताल आयकर विभाग की टीमें कर रही हैं. IT Raid Burhanpur
ये खबरें भी पढ़ें... |
बड़ी कर चोरी उजागर होने की संभावना : आयकर विभाग के अफसर व कर्मी शुरुआती दौर में इन फर्मों से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुट गए हैं. बताया जाता है कि बड़ी कर चोरी के मामले उजागर हो सकते हैं. फिलहाल आयकर विभाग ने मीडिया को कार्रवाई से दूर रखा है. इस कार्रवाई से शहर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई में आयकर विभाग के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. इसमें जुगल किशोर चांडक के रेलवे स्टेशन रोड स्थित राणा मार्बल, शिक्षाविद् आनंद प्रकाश चौकसे के रेणुका माता मार्ग स्थित माइक्रो विजन एकेडमी, इंजीनियर प्रवीण चौकसे के बालाजी नगर स्थित दफ्तर, सीए प्रशांत श्रॉफ के घर, और कारोबारी मनोहर कामरानी के कलेक्ट्रेट रोड स्थित घर में कार्रवाई जारी है. IT Raid Burhanpur