भोपाल। कर्नाटक और गोवा में बनी स्थिति के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी अब निर्दलीय विधायक आंखें दिखा रहे हैं. आज विधानसभा में निर्दलीय विधायक शेरा ने सीएम कमलनाथ को सदन के बाहर ही रोक लिया और नेपानगर से भोपाल आए किसानों से मुलाकात करवाई और जंगलों की कटाई को लेकर आवेदन भी दिलवाया इस दौरान किसान और शेरा ऊंची आवाज में मुख्यमंत्री से बात करते रहे और मुख्यमंत्री शांत होकर उनकी बातें सुनते रहे.
नेपानगर के कुछ किसान आज निर्दलीय विधायक शेरा के साथ विधानसभा पहुंचे थे, उनका आरोप है कि नेपानगर के आसपास कुछ लोगों ने पूरे जंगलों को खत्म कर दिया है और जमीनों पर भी कब्जा कर लिया है, इसके अलावा अगर किसान उस तरफ जाते हैं तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है. इस पूरे मामले को लेकर किसानों ने आज निर्दलीय विधायक शेरा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है.
कर्नाटक और गोवा में बनी स्थिति के बाद मध्यप्रदेश में भी उठापटक हो सकती है, इसी वजह से कभी मुख्यमंत्री सभी विधायकों के साथ डिनर कर रहे हैं तो आनन- फानन में विधायक दल की बैठक भी ली जा रही है. ऐसे में निर्दलीय विधायक कहीं न कहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दबाव बनाते नजर आ रहे हैं.