ETV Bharat / state

बुरहानपुर: केला किसानों की बढ़ी मुश्किलें, नहीं मिल रहा सही दाम - agriculture mandi commitee burhanpur

बुरहानपुर के केला किसानों को केले के वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं. जहां ईद के दौरान केले के दाम 1500 से 2000 के बीच थे वो अब घटकर 200 रुपये प्रति क्लिंटल परल आ गए है.

burhanpur
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 4:54 PM IST

बुरहानपुर। केले की खेती करने वाले किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में इसकी कम डिमांड के चलते भाव काफी नीचे आ गए है. केले के कम दामों के चलते फल मंडी समिति को भी कम शुल्क प्राप्त हो रहा है.

केले के कम दाम से परेशान किसान

कृषि मंडी समिति सचिव के अनुसार केले के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. बुरहानपुर में केले का दाम कुछ दिन पहले 15 सौ से 2 हजार के बीच था जो घटकर 2 सौ से एक हजार रुपये पर पहुंच गया है. जिससे मण्डी समिति को 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि केले की फसल से किसानों की पूंजी भी नहीं निकल पा रही है.

15 सौ से घटकर 2 सौ रुपये प्रति क्विंटल पहुंचे केले के भाव
मांग की कमी के चलते मण्डी को 2 करोड़ रुपये के शुल्क का नुकसान
किसानों के सामने खड़ी हुई आजीविका की समस्या
ईद के दौरान देशभर में थी केले की भारी मांग
ईद के बाद केले की मांग में आई भारी कमी
आंधी तूफान से केले की फसल को हुई भारी नुकसान
सिंचाई में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान
बुरहानपुर का केला देशभर में होता है सप्लाई

बुरहानपुर। केले की खेती करने वाले किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में इसकी कम डिमांड के चलते भाव काफी नीचे आ गए है. केले के कम दामों के चलते फल मंडी समिति को भी कम शुल्क प्राप्त हो रहा है.

केले के कम दाम से परेशान किसान

कृषि मंडी समिति सचिव के अनुसार केले के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. बुरहानपुर में केले का दाम कुछ दिन पहले 15 सौ से 2 हजार के बीच था जो घटकर 2 सौ से एक हजार रुपये पर पहुंच गया है. जिससे मण्डी समिति को 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि केले की फसल से किसानों की पूंजी भी नहीं निकल पा रही है.

15 सौ से घटकर 2 सौ रुपये प्रति क्विंटल पहुंचे केले के भाव
मांग की कमी के चलते मण्डी को 2 करोड़ रुपये के शुल्क का नुकसान
किसानों के सामने खड़ी हुई आजीविका की समस्या
ईद के दौरान देशभर में थी केले की भारी मांग
ईद के बाद केले की मांग में आई भारी कमी
आंधी तूफान से केले की फसल को हुई भारी नुकसान
सिंचाई में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान
बुरहानपुर का केला देशभर में होता है सप्लाई

Intro:बुरहानपुर जिले में कई वर्षों बाद किसानों को केले के वाजिब दाम नही मिल पा रहा हैं, केले के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है, जहां एक ओर बुरहानपुर में केले का दाम कुछ दिन पूर्व 1500 से 2000 के बीच था, किंतु केले की मांग की कमी के चलते अब केले का दाम 200 से 1000 रुपये पर पहुंच गया है, जिससे किसान पर दोहरी मार पड़ रही है, एक तरफ तो किसान जलसंकट से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ उसके केले का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, जिससे किसान परेशान हैं, वही केले के दाम कम होने के कारण मंडी शुल्क में भी कमी आई हैं, जहां पिछले वर्ष केला किसानों से 5 करोड़ प्राप्त है, तो वही इस वर्ष केवल 3 करोड़ का शुल्क प्राप्त हुआ है, जिससे मंडी को 2 करोड़ का नुकसान हुआ हैं।





Body:बुरहानपुर जिले में समय पर वर्षा नही होने के चलते जहां किसान चिंतित है, वहीं दूसरी ओर उसकी केला फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने के कारण काफी परेशान नजर आ रहा है, वर्तमान समय में जहां व्यापारियों द्वारा केली की मांग कम हो गई है वही किसानों को केले की फसल का दाम 200 से 1000 रुपये क्विंटल मिल रहा है, जहां केला पिछले कुछ दिन पूर्व 1500 से 2000 रुपये क्विंटल बिक रहा था, अब वह 200 से 1000 पर आकर रुक गया है, जिसके कारण किसान पहले तो समय पर बारिश नही होने से परेशान हैं, वहीं अब केले का दाम सही नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन पर दोहरी मार पड़ रही है, यही वजह है कि जिले का किसान काफी परेशान नजर आ रहा है, केले के दाम कम होने से पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट चुका है, जहां भाव में इतनी कमी देखी जा रही है, अब किसान जाए तो कहा जाए अगर इसी तरह मंडी में केले का दाम में स्थिरता देखी गई तो किसान को अपनी जीविका चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।





Conclusion:बाईट 01:- पुरुषोत्तम शर्मा, सचिव कृषि मंडी समिति।
बाईट 02:- संतोष महाजन, किसान ग्राम खामनी।
बाईट 03:- सुधाकर महाजन, संचालक केला ग्रुप।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.