बुरहानपुर। सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से अवैध रेत का खनन जारी है. खनन माफिया ताप्ती, मोहना, उतावली सहित अन्य नदियों से बेखौफ होकर रेत का खनन कर रहे हैं और उसका परिवहन भी बिना रॉयल्टी के कर रहे हैं. जिससे जिला प्रशासन को प्रतिमाह करोड़ों रुपए के राजस्व का घाटा हो रहा है. बावजूद इसके जिला प्रशासन अवैध खनन रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.
प्रदेश में हाल ही में कमलनाथ सरकार ने नई खनन नीति लागू की है. इस नीति के तहत अवैध खनन को रोकने के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. हालात ये हैं कि खनन माफिया रेत से भरे वाहन शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ाते हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है.
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी काशीराम बडोले से चर्चा की गई तो उन्होंने जल्द ही खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.