बुरहानपुर। कोविड-19 के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लागू है. भारत में लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. लेकिन लॉकडाउन के कारण ना तो बच्चे स्कूल जा रहे हैं और ना ही बच्चों को स्कूल का मध्यान्ह भोजन मिल पा रहा है. जिसके बाद बुरहानपुर के नेपानगर में बच्चों के घर-घर जाकर उन्हें मध्याह्न भोजन का राशन दिया जा रहा है.
प्रधान पाठिका सुनीता शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं. जिसके कारण बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल नहीं आ रहे हैं और ना ही उन्हें मध्यान्ह भोजन मिल रहा है.
लेकिन बच्चों को उनके घर पहुंचकर उन्हें मध्यान्ह भोजन के लिए राशन दिया जा रहा है. जिसमें बच्चों को 2 किलो 700 ग्राम गेंहू और 600 ग्राम चावल दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 33 दिन के हिसाब से 148 बच्चों को राशन दिया जा रहा है.