बुरहानपुर। नेपानगर में पूर्व सीएम कमलनाथ को काले झंडे दिखाए जाने पर बीजेपी के 38 नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नेपानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान के नाम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं.
बीते दिन को नेपानगर में पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे पर आए थे, उसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे. इस पर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन, आपदा प्रबंधन एक्ट उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या था पूरा मामला
नेपानगर में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में पूर्व सीएम कमलनाथ नेपानगर नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान ग्राम डवाली में बने हेलीपैड से पूर्व सीएम कमलनाथ बाय रोड सभा स्थल आ रहे थे. इस बीच रेलवे गेट के पास से जब उनका काफिला गुजर रहा था, तब भाजपा की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके काफ़िले को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया था.
इसके बाद मामले में नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर विशा वाधवानी ने नेपानगर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा और नेपानगर पुलिस ने इस पर मामला दर्ज किया.