बुरहानपुर। जिले के शनवारा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि 20 हजार रूपए बकाया होने के चलते बच्चे का शव नहीं दिया जा रहा था. लेकिन मीडिया के दखल के बाद परिजनों को बच्चे का शव सौंपा गया.
दरअसल 9 महीने का एक बच्चे को गंभीर इंफेक्शन के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. बच्चे की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. जहां परिजनों का कहना है कि 20 हजार रूपए बकाया होने के चलते अस्पताल प्रबंधन बच्चे का शव नहीं दे रहा था. जो मीडिया के दखल के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंपा गया.