बुरहानपुर। जिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिए गए आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है. मुख्यमंत्री द्वारा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टमऔर प्लेटफॉर्म बनाए जाने के आदेशों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें अन्य राज्यों या जिलों में जाने के लिए बसों को खुद से ही ढूंढना पड़ रहा है.
दरअसल, जिले में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होने के बावजूद यहां-वहां यात्री भटकते रहते हैं और उन्हें अन्य राज्यों या जिलों में जाने के लिए बसों को ढूंढना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर यात्री रूट बताने के लिए अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए थे. साथ ही बसों को रुट अनुसार खड़ा करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाए जाने के भी आदेश जारी किए थे. लेकिन अब तक सीएम के आदेशों को नहीं पूरा किया गया है.
कांग्रेस नेता अमर यादव ने कहा कि सीएम कमलनाथ के आदेश का पालन हो इसके लिए निगमायुक्त से मुलाकात कर यात्रियों के लिए व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सीएम के आदेश नहीं मानने पर निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री से करने की बात कही है. इस संबंध में निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को बुलाकर अनाउंसमेंट की व्यवस्था कराने और सुचारू रखने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके बावजूद कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.