बुरहानपुर। जिले के नेपानगर नगर पालिका कार्यालय में एक फिर सीएमओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों, बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद सीएमओ कीर्ति चौहान की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. जिसके बाद सभी ने लामबंद होकर नगर पालिका कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिया. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए. नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ने सभी को समझाइश देकर धरना खत्म करने को कहा लेकिन सभी सीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और देर रात तक धरना जारी रहा.
बता दें कि सीएमओ कीर्ति चौहान ने जब से नगर पालिका में कार्यभार संभला है, तब से लेकर आज तक उनका अध्यक्ष, पार्षद और कर्मचारियों से तालमेल ही नहीं जम पाया है. आए दिन नगर के विकास कार्यों, कर्मचारियों के वेतन को लेकर, पार्षदो और कर्मचारियों में विवाद होते रहता है. इसी कड़ी में पिछले माह परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों पर उचित कार्रवाई नहीं करने पर सभी ने यह कदम उठाया.
पिछले माह भी परिषद की बैठक को स्थगित करने और परिषद की बैठक में नगर विकास कार्यों की बात को अनसुनी करने को लेकर सीएमओ के खिलाफ दो बार भाजपा और कांग्रेस के पार्षद निंदा प्रस्ताव ला चुके. इसके बावजूद भी सीएमओ का रवैया ठीक नहीं हुआ है. जिससे नाराज होकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने लामबंद होकर गेट पर ताला लगा दिया. जिससे दिनभर काम काज ठप रहा है.