बुरहानपुर। भीषण गर्मी के चलते जहां प्रदेशवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामवासियों को जल संकट से बचाने के लिए चिंचाला वार्ड पार्षद अमर यादव ने नई पहल शुरू की है.
अमर यादव की इस पहल से जुड़कर हनुमान सेना और राम सेना के सदस्यों ने श्रमदान कर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढे खोदे. उसमें ईंट-पत्थर और नदी का खरवा डालकर पानी सहेजने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं आस-पास पड़े खाली क्षेत्रों में नगर निगम के मद से छोटे-छोटे डैम बनाकर पानी संग्रहण करने का काम भी किया जा रहा है.
अमर यादव अपने वार्ड में घरों के बाहर वाटर हार्वेस्टिंग खुद के खर्च से करवा रहे हैं क्योंकि भीषण गर्मी के चलते बुरहानपुर वासियों को जलसंकट से जूझना पड़ा. जिसके बाद बारिश के मौसम से पहले ही पार्षद ने जल संरक्षण के उपाय पर काम शुरू कर दिया है.