बुरहानपुर। शहर को स्वच्छता में पहले स्थान पर लाने के लिए नगर निगम आयुक्त भगवान दास भूमरकर ने सफाई व्यवस्था देखने के लिए रात्रि भ्रमण शुरू कर दिया है, दरअसल निगमायुक्त बुलेट से निकलकर रोजाना रात्रि में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, इस दौरान उनके द्वारा सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी सख्त हिदायत दी जा रही है. ताकि कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में ना आएं, इसके अलावा निगम आयुक्त शहर के बाजारों की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है.
बुलेट पर सवार निगमायुक्त
बता दें कि निगमायुक्त नगर निगम में काम कर रहे है सफाई कर्मियों पर नजर बनाए रखने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे हैं, और सड़कों पर बुलेट लेकर जायजा ले रहे हैं. इसके पीछे उद्देश्य शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने का है, वे लगातार कर्मचारियों को फटकार और हिदायत दे रहे हैं. उनका मानना है कि रात्रि सफाई को लेकर कई बार शिकायत रहती है. लेकिन नगर निगम को इस ओर ध्यान देकर शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाना है, बुरहानपुर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पर स्थान पर आ सके, जिससे शहर वासियों का मान बढ़ेगा.