बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीते दिनों नगर निगम सीमा क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर भगवानदान भूमरकर ने निजी ठेकेदार को आवारा मवेशी पकड़ने का ठेका दिया है, लेकिन पशुओं को पकड़ने का काम धीमी गति से चल रहा है.
नगर निगम प्रशासन ने सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए निजी ठेकेदार को ठेका दिया है. जिसमें इन मवेशियों को पकड़ने के लिए दाम भी निर्धारित किए गए हैं. इनमें बैल और गाय 30 रुपए, गधा 50 रुपए और घोड़े 100 रुपए दाम तय किए हैं. जिसके बावजूद ठेकेदारों का आवारा मवेशियों को पकड़ने में कड़ाई नहीं देखी जा रही है.