बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर ग्राम झिरी के पास एक कंटेनर और बस की जोरदार भिडंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. जिन्हें डायल 100 और राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वही निम्बोला थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं.
खंडवा की ओर से बुरहानपुर आ रही यात्री बस ग्राम झिरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कंटेनर और बस की इतनी जोरदार टक्कर हुई की बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना भयानक था कि बसों से यात्री बाहर जा गिरे जिन्हें कंटेनर ने रौंद दिया. जिससे सड़कों पर मृतक के शव पड़े रहे.
बस में सवार 3 यात्रियों की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पहुंची और शव को पोस्टमार्टम और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का उपचार जारी है. फिलहाल निम्बोला थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.