बुरहानपुर| जिले के फोपनार गांव में मोहना नदी पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत करीब डेढ़ साल पहले पुल निर्माण का काम शुरु हुआ था. लेकिन ठेकेदार ने सिर्फ 6 महीने ही काम किया और पुल का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया. पुल निर्माण के दौरान मोहना नदी पर करीब 12 बड़े-बड़े गड्ढे बनाए गए हैं, जो खुले छोड़ दिए गए हैं. जबकि आगामी दिनों में बारिश के दौरान नदी में पानी आने पर उन गड्ढों में डूबने से जनहानि होने की संभावना है.
क्या है पूरा मामला
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मोहना नदी पर पुल निर्माण में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है.
- पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे करीब 2 माह से खुले छोड़ दिए गए हैं, जिसमें गांव के मवेशी आए दिन गिर जाते हैं.
- ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि या तो पुल निर्माण तत्काल प्रारंभ किया जाए या फिर जो गड्ढों खुले हुए हैं उनको बंद किया जाए.
- कलेक्टर राजेश कुमार कॉल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके वो निर्देश देंगे.