बुरहानपुर। कांग्रेस कमेटी ने विगत दिनों वायरल हुए कथित ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की है. जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम काशीराम बड़ोले को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक आयोजित की थी, जिसका ऑडियो सार्वजनिक हुआ है. इसमें स्वीकार किया गया है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर गिराया गया है. उन्होंने कथित ऑडियो में यह भी बताया है कि अगर वह सरकार नहीं गिराई जाती तो भाजपा बर्बाद हो जाती.
केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर गिरी कमलनाथ सरकार, जांच की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार को गिराने की स्वीकारोक्ति गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की ओर इशारा करती है. उन्होंने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को घेरते हुए राष्ट्रपति से मांग की है कि संविधान ने सरकार चुनने का जो अधिकार मतदाता को दिया है, इन हथकंडों से मतदान की शक्ति भी प्रभावहीन हो जाएगी.
विनम्र आग्रह है कथित ऑडियो की फॉरेंसिक जांच के निर्देश देकर जनता के इस अधिकार की रक्षा करें. अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकारों को अपदस्थ करने के हथकंडों की गहन जांच करवाएं और सिद्ध होने पर ऐसी सरकार को बर्खास्त कर लोकतंत्र की रक्षा करने की कृपा करें.