ETV Bharat / state

बुरहानपुर: कांग्रेस ने की वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - सीएम शिवराज का ऑडियो वायरल

बुरहानपुर में कांग्रेस ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें भाजपा की बैठक में कमलनाथ सरकार को गिराने के संबंध में वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की गई है.

Congress demands forensic examination of BJP's viral audio
कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:55 PM IST

बुरहानपुर। कांग्रेस कमेटी ने विगत दिनों वायरल हुए कथित ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की है. जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम काशीराम बड़ोले को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक आयोजित की थी, जिसका ऑडियो सार्वजनिक हुआ है. इसमें स्वीकार किया गया है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर गिराया गया है. उन्होंने कथित ऑडियो में यह भी बताया है कि अगर वह सरकार नहीं गिराई जाती तो भाजपा बर्बाद हो जाती.

केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर गिरी कमलनाथ सरकार, जांच की मांग

जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार को गिराने की स्वीकारोक्ति गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की ओर इशारा करती है. उन्होंने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को घेरते हुए राष्ट्रपति से मांग की है कि संविधान ने सरकार चुनने का जो अधिकार मतदाता को दिया है, इन हथकंडों से मतदान की शक्ति भी प्रभावहीन हो जाएगी.

विनम्र आग्रह है कथित ऑडियो की फॉरेंसिक जांच के निर्देश देकर जनता के इस अधिकार की रक्षा करें. अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकारों को अपदस्थ करने के हथकंडों की गहन जांच करवाएं और सिद्ध होने पर ऐसी सरकार को बर्खास्त कर लोकतंत्र की रक्षा करने की कृपा करें.

बुरहानपुर। कांग्रेस कमेटी ने विगत दिनों वायरल हुए कथित ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की है. जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम काशीराम बड़ोले को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक आयोजित की थी, जिसका ऑडियो सार्वजनिक हुआ है. इसमें स्वीकार किया गया है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर गिराया गया है. उन्होंने कथित ऑडियो में यह भी बताया है कि अगर वह सरकार नहीं गिराई जाती तो भाजपा बर्बाद हो जाती.

केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर गिरी कमलनाथ सरकार, जांच की मांग

जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार को गिराने की स्वीकारोक्ति गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की ओर इशारा करती है. उन्होंने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को घेरते हुए राष्ट्रपति से मांग की है कि संविधान ने सरकार चुनने का जो अधिकार मतदाता को दिया है, इन हथकंडों से मतदान की शक्ति भी प्रभावहीन हो जाएगी.

विनम्र आग्रह है कथित ऑडियो की फॉरेंसिक जांच के निर्देश देकर जनता के इस अधिकार की रक्षा करें. अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकारों को अपदस्थ करने के हथकंडों की गहन जांच करवाएं और सिद्ध होने पर ऐसी सरकार को बर्खास्त कर लोकतंत्र की रक्षा करने की कृपा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.