बुरहानपुर। जिले में जलसंकट की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने आगे आकर ताप्ती नदी के राजघाट पर बोरी बंधान काम में कलेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने श्रमदान किया.
बता दें कि जिले का भू जल स्तर एक हजार से अधिक नीचे गिर गया है, जिसे बढ़ाने के लिए 26 जनवरी से जिला प्रशासन ताप्ती नदी के राजघाट पर बोरी बंधान कर ताप्ती के पानी को रोककर भूजलस्तर बढ़ाने का काम किया जा रहा है, इस बंधान में गायत्री परिवार के सदस्यों और नागरिकों ने सहयोग कर श्रमदान किया गया. यहां रोजाना कलेक्टर राजेश कुमार कौल और निगम के अधिकारियों, कर्मचारी 3-3 घंटे श्रमदान देकर पानी रोकने के लिए बोरी बंधान का काम कर रहे हैं.