बुरहानपुर। 131 करोड़ की लागत से बनने वाली ताप्ती जल आवर्धन योजना के काम में लेटलतीफी की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद कलेक्टर राजेश कुमार कोल ने मजदूर बढ़ाने के साथ ही तीन शिफ्ट में काम कराने के निर्देश दिए हैं.
नवागत कलेक्टर राजेश कुमार कोल ने बताया कि उन्होंने ताप्ती जल आवर्धन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया, जहां मजदूरों की संख्या बढ़ाने और तीन शिफ्ट में काम कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि बारिश से पहले अधिक काम हो सके, इसके साथ ही इसी वर्ष योजना पूर्ण करने के लिए भी कोशिश की जा रही है.