ETV Bharat / state

जल आवर्धन योजना अब तक अधूरी, जगह-जगह खुदी हुई सड़कें दे रही हादसों को न्योता - water magnification scheme

शहर में जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए जगह-जगह सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जल आवर्धन योजना बनी मुसीबत का सबब
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:27 PM IST

बुरहानपुर। ताप्ती नदी के पानी को शुद्ध करके पहुंचाने के लिए 131 करोड़ की लागत वाली जल आवर्धन योजना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. दरअसल नगर निगम योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा है, लेकिन इसके पूरा होने की तारीख बार-बार टलती जा रही है. नगर निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए पूरे सड़कों को खोद दिया है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

लोगों के लिए मुसीबत बनी योजना

लोगों का कहना है कि 3 पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले 3 महीनों से चल रहा है, लेकिन अभी भी इसे पूरा नहीं किया जा सका है. ऊपर से बारिश के मौसम में सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं. इधर बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया आरोप

वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर अनिल भोसले को इन सबका जिम्मेदार बताया है. उनका आरोप है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जिस ठेकेदार को ठीक किया गया है, वो नगर निगम आयुक्त और महापौर पर हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर भारतीय हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल, सेवा सदन कॉलेज और पुरुषार्थी हायर सेकेंडरी स्कूल है, जहां से रोजाना हजारों विद्यार्थियों को स्कूल आना-जाना पड़ता है, लेकिन अधूरे काम की वजह से कई बार स्कूली बच्चे इन कीचड़ भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

जगह-जगह खुदी हुई सड़कें दे रही हादसों को न्योता

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर लगाए आरोप

कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि जब नगर निगम कार्यालय के पास यह हाल है, तो पूरे शहर की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. इधर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया का कहना है कि उन्होंने 15 दिन पहले भी परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद महापौर अनिल भोसले ने 15 दिनों के भीतर सड़कों को दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक हालत जस की तस है. वहीं जब इस बारे में महापौर अनिल भोसले से बात की गई, तो वे सिर्फ 131 करोड़ की जल आवर्धन योजना की तारीफ ही करते रहे, लेकिन जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर दिया.

बुरहानपुर। ताप्ती नदी के पानी को शुद्ध करके पहुंचाने के लिए 131 करोड़ की लागत वाली जल आवर्धन योजना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. दरअसल नगर निगम योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा है, लेकिन इसके पूरा होने की तारीख बार-बार टलती जा रही है. नगर निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए पूरे सड़कों को खोद दिया है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

लोगों के लिए मुसीबत बनी योजना

लोगों का कहना है कि 3 पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले 3 महीनों से चल रहा है, लेकिन अभी भी इसे पूरा नहीं किया जा सका है. ऊपर से बारिश के मौसम में सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं. इधर बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया आरोप

वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर अनिल भोसले को इन सबका जिम्मेदार बताया है. उनका आरोप है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जिस ठेकेदार को ठीक किया गया है, वो नगर निगम आयुक्त और महापौर पर हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर भारतीय हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल, सेवा सदन कॉलेज और पुरुषार्थी हायर सेकेंडरी स्कूल है, जहां से रोजाना हजारों विद्यार्थियों को स्कूल आना-जाना पड़ता है, लेकिन अधूरे काम की वजह से कई बार स्कूली बच्चे इन कीचड़ भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

जगह-जगह खुदी हुई सड़कें दे रही हादसों को न्योता

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर लगाए आरोप

कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि जब नगर निगम कार्यालय के पास यह हाल है, तो पूरे शहर की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. इधर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया का कहना है कि उन्होंने 15 दिन पहले भी परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद महापौर अनिल भोसले ने 15 दिनों के भीतर सड़कों को दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक हालत जस की तस है. वहीं जब इस बारे में महापौर अनिल भोसले से बात की गई, तो वे सिर्फ 131 करोड़ की जल आवर्धन योजना की तारीफ ही करते रहे, लेकिन जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर दिया.

Intro:बुरहानपुर। नगर की जनता की समस्याओं का निराकरण करने वाली नगर सरकार यानि नगर निगम खुद इन दिनों समस्या से जूझ रही है, दरअसल शहर के हर एक घर तक सूर्यपुत्री माँ ताप्ती नदी के पानी को शुद्ध करके पहुंचाने के लिए 131 करोड़ की जल आवर्धन योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, जिसके लिए नगर की सड़कें खोद दी गई, हद तो यह है कि नगर निगम के पास की सड़कें ठेकेदार द्वारा खोद दिए गए, लेकिन 3 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इसे यथावत स्थिति में नहीं लाया गया, जिसके चलते यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने के चलते यहां से आने वाले राहगीर और निगमायुक्त, महापौर, निगम अध्यक्ष सहित पार्षदों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।





Body:इस ज्वलंत समस्या को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार निगम आयुक्त और महापौर पर हावी हो गया है, यही वजह है कि 3 माह पूर्व नगर निगम के आसपास के सड़कें खोदने के बाद भी इसे यथावत स्थिति में नहीं लाया गया है, जबकि इस मार्ग पर भारतीय हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल, सेवा सदन कॉलेज और पुरुषार्थी हायर सेकेंडरी स्कूल है, जहां से रोजाना हजारों विद्यार्थियों को स्कूल आना जाना पड़ता है, कई बार स्कूली बच्चे इन कीचड़ भरे गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं, जब नगर निगम कार्यालय के पास यह हाल है तो पूरे नगर में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है, बावजूद इसके महापौर अनिल भोसले सिर्फ 131 करोड़ की जल आवर्धन योजना की दुहाई देकर ढोल पीट रहे हैं।


Conclusion:नेता प्रतिपक्ष अकिल औलिया ने बताया कि हमने 15 दिन पहले परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद महापौर अनिल भोसले ने 15 दिनों के भीतर सड़को को दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं कराया है।

वही जब इस सबंध में महापौर अनिल भोसले से चर्चा की तो वे सिर्फ 131 करोड़ की जल आवर्धन योजना की दुहाई देकर ढोल पीटते रहे।


बाईट 01:-शेख रईस डिस्कवाला, पार्षद नेहरू नगर।
बाईट 02:- बाबा भाई, पार्षद नागझिरी।
बाईट 03:- अकिल औलिया, नेता प्रतिपक्ष।
बाईट 04:- अनिल भोसले, महापौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.