बुरहानपुर। शनवारा स्थित इसाई धर्म के पवित्र स्थल मेथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु के जन्म दिवस की तैयारियां बड़े ही धूमधाम से की जा रही हैं. लोग पूरी तरह से क्रिसमस के रंग में रंग चुके हैं, इस मौके पर सुरेश कुमार ने प्रार्थना करवाई, इसके बाद लोगों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और प्रभु यीशु से शहर और देश में खुशहाली की प्रार्थना की.
इस दौरान संता क्लॉज ने बच्चों को उपहार दिए. इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें इसाई धर्म में आस्था रखने वाले लोगों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित आकर्षक नाटक भी प्रस्तुत किया.