बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में स्थित नेपा लिमिटेड ट्रीटमेंट प्लांट में देर शाम वाटर क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. जिसके चलते वहां कार्यरत कर्मचारी और आसपास से निकलने वाले राहगीरों को सांस लेने और देखने में परेशानी हुई. कर्मचारियों को तुरंत नेपा लिमिटेड अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया. प्रबंधन को मामले की खबर मिलते ही तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन को सूचना दी गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस के रिसाव को बंद करने में सफलता मिली.
नेपा लिमिटेड द्वारा नगर में जलपूर्ति के लिए नावथा ट्रीटमेंट प्लांट संयंत्र चलाया जा रहा है. जिसके अंदर पानी को फिल्टर कर क्लोरीन गैस मिलाकर नगर में सप्लाई किया जाता है. लगभग छह दशक पूर्व बने इस प्लांट में पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं होने के चलते उसमें अचानक गैस का रिसाव हो गया. जब तक गैस के रिसाव को रोका गया तब तक दर्जनों लोग प्रभावित हो चुके थे. जिन्हें तुरंत नेपा लिमिटेड अस्पताल भेजा गया था.
ट्रीटमेंट प्लांट में गैस के रिसाव के बाद जब नेपा लिमिटेड के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करनी चाही तो वह इस बात को टालते नजर आए. उन्होंने गैस के रिसाव को मामूली बता दिया.. जबकि नेपा लिमिटेड में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी ने इस बारे में कहा कि यदि गैस का रिसाव और थोड़ा बढ़ जाता तो काफी लोगों की जान तक जा सकती थी. जानकारी के मुताबिक यदि समय रहते नेपा लिमिटेड प्रबंधन क्लोरीन गैस के रिसाव को बंद नहीं कर पाता तो यह एक बड़ी त्रासदी बनकर सामने आ सकती थी. क्लोरीन गैस के रिसाव की खबर लगते ही नगर में दहशत का माहौल बन गया.