ETV Bharat / state

ई-पास बनवाकर बुरहानपुर से महाराष्ट्र पहुंचा युवक, रचाई शादी - Young man from napnagar got married

बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील के हैदरपुर में रहने वाले युवक विश्वानाथ में ई-पास के जरिए महाराष्ट्र जाकर अपनी शादी रचाई.

Burhanpur's youth marries in  Maharashtra through e-pass
Burhanpur's youth marries in Maharashtra through e-pass
author img

By

Published : May 9, 2020, 9:47 AM IST

Updated : May 9, 2020, 4:40 PM IST

बुरहानपुर। कोरोना पूरे देश मे अपना कहर बरपा रहा है, जिसके कारण देशभर में तीसरे चरण में लॉकडाउन लगाया गया है, इस बीच सभी धार्मिक आयोजनों की अनुमतियों को सरकार ने निरस्त कर दिया है, इस दौरान होने वाले विवाह को रोक दिया है, ऐसे में नेपानगर के हैदरपुर गांव के विश्वनाथ ने ई-पास की अनुमति पर अनोखे तरीके विवाह किया.

नेपानगर तहसील के ग्राम हैदरपुर में रहने वाले एक परिवार ने ई-पास के माध्यम से अपने पुत्र का नया गृहस्थ जीवन शुरू किया है. परिजनों ने बताया कि वो अपने पुत्र के विवाह के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन दिए जा रहे ई-पास का सहारा लेकर महाराष्ट्र के जलगांव के पातोंडा गांव पहुंच गए.

ई-पास के जरिए महाराष्ट्र जाकर अपनी शादी रचाई.

बारात में कुल 4 लोग शामिल हुए थे, जिसमें दूल्हा, दूल्हे के पिताजी और चाची मौजूद रहे. दूल्हा बने विश्वनाथ मौरे ने बताया कि हमने लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए, सरकार के नियमों का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, घर से महाराष्ट्र के लिए निकले.

Burhanpur's youth marries in  Maharashtra through e-pass
लॉकडाउन के बीच शादी

वहां पर भी ससुराल पक्ष के तीन लोग मौजूद थे, इन सब के बीच ये विवाह हुआ. दूल्हे ने कहा कि सभी लोग अपनी शादी बड़े ही धूमधाम से करते हैं, मेरी भी यही इच्छा थी, लेकिन देश मे कोरोना वायरस फैलने से ऐसा नहीं कर सके. सरकार हमारे लिए इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है, इसलिए हर तरह के एहतियात बरतते हुए ऐसी शादी करने का फैसला किया.

बुरहानपुर। कोरोना पूरे देश मे अपना कहर बरपा रहा है, जिसके कारण देशभर में तीसरे चरण में लॉकडाउन लगाया गया है, इस बीच सभी धार्मिक आयोजनों की अनुमतियों को सरकार ने निरस्त कर दिया है, इस दौरान होने वाले विवाह को रोक दिया है, ऐसे में नेपानगर के हैदरपुर गांव के विश्वनाथ ने ई-पास की अनुमति पर अनोखे तरीके विवाह किया.

नेपानगर तहसील के ग्राम हैदरपुर में रहने वाले एक परिवार ने ई-पास के माध्यम से अपने पुत्र का नया गृहस्थ जीवन शुरू किया है. परिजनों ने बताया कि वो अपने पुत्र के विवाह के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन दिए जा रहे ई-पास का सहारा लेकर महाराष्ट्र के जलगांव के पातोंडा गांव पहुंच गए.

ई-पास के जरिए महाराष्ट्र जाकर अपनी शादी रचाई.

बारात में कुल 4 लोग शामिल हुए थे, जिसमें दूल्हा, दूल्हे के पिताजी और चाची मौजूद रहे. दूल्हा बने विश्वनाथ मौरे ने बताया कि हमने लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए, सरकार के नियमों का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, घर से महाराष्ट्र के लिए निकले.

Burhanpur's youth marries in  Maharashtra through e-pass
लॉकडाउन के बीच शादी

वहां पर भी ससुराल पक्ष के तीन लोग मौजूद थे, इन सब के बीच ये विवाह हुआ. दूल्हे ने कहा कि सभी लोग अपनी शादी बड़े ही धूमधाम से करते हैं, मेरी भी यही इच्छा थी, लेकिन देश मे कोरोना वायरस फैलने से ऐसा नहीं कर सके. सरकार हमारे लिए इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है, इसलिए हर तरह के एहतियात बरतते हुए ऐसी शादी करने का फैसला किया.

Last Updated : May 9, 2020, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.