बुरहानपुर। कोरोना पूरे देश मे अपना कहर बरपा रहा है, जिसके कारण देशभर में तीसरे चरण में लॉकडाउन लगाया गया है, इस बीच सभी धार्मिक आयोजनों की अनुमतियों को सरकार ने निरस्त कर दिया है, इस दौरान होने वाले विवाह को रोक दिया है, ऐसे में नेपानगर के हैदरपुर गांव के विश्वनाथ ने ई-पास की अनुमति पर अनोखे तरीके विवाह किया.
नेपानगर तहसील के ग्राम हैदरपुर में रहने वाले एक परिवार ने ई-पास के माध्यम से अपने पुत्र का नया गृहस्थ जीवन शुरू किया है. परिजनों ने बताया कि वो अपने पुत्र के विवाह के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन दिए जा रहे ई-पास का सहारा लेकर महाराष्ट्र के जलगांव के पातोंडा गांव पहुंच गए.
बारात में कुल 4 लोग शामिल हुए थे, जिसमें दूल्हा, दूल्हे के पिताजी और चाची मौजूद रहे. दूल्हा बने विश्वनाथ मौरे ने बताया कि हमने लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए, सरकार के नियमों का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, घर से महाराष्ट्र के लिए निकले.
वहां पर भी ससुराल पक्ष के तीन लोग मौजूद थे, इन सब के बीच ये विवाह हुआ. दूल्हे ने कहा कि सभी लोग अपनी शादी बड़े ही धूमधाम से करते हैं, मेरी भी यही इच्छा थी, लेकिन देश मे कोरोना वायरस फैलने से ऐसा नहीं कर सके. सरकार हमारे लिए इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है, इसलिए हर तरह के एहतियात बरतते हुए ऐसी शादी करने का फैसला किया.