बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करने जा रहे युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. बुरहानपुर जिले के युवा भी लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग करने को गर्व की बात बता रहे हैं. युवाओं का कहना सरकार कड़े निर्णय लेने वाली और भ्रष्टाचार को हटाने वाली होनी चाहिए.
बुरहानपुर के युवा मतदाताओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री और सांसद स्वच्छ छवि वाला होना चाहिए, ताकि वे लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों का ठीक से पालन कर सके. युवाओं की माने तो वे उसी को नेता चुनेंगे जो रोजगार की उपलब्धता के लिए काम करे.
सरकार के बारे में युवाओं का कहना है कि देश की सरकार ऐसी होनी चाहिए, जो दुश्मन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मुहंतोड़ जवाब दे सके. युवतियों से जब उनकी राय जानी गई तो उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा पर अभी सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की जरुरत है. सरकार को महिला सुरक्षा के लिए और कड़े कानून लागू करने चाहिए.