बुरहानपुर। जिले से सटे महाराष्ट्र की सीमा पर एक बोलेरो वाहन पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद निवासी परिवार बोलेरो वाहन में सवार होकर महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के ग्राम भोनगांव में रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए जा रहा था. करोली से आगे महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करने के बाद बोलेरो वाहन असंतुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा. इस हादसे में 85 वर्षीय कलावंताबाई श्रीरंग टेकाले की मौके पर मौत हो गई. साथ ही परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए. दुर्घटना के बाद अन्य वाहन चालक रूके और घायलों को कार से बहार निकाला, एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
घूमने निकले युवक को वाहन ने कुचला: मुरैना शहर में शुक्रवार की सुबह नेशनल हाइवे-44 पर साइकिल से घूमने के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर के पुत्र की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हॉउस भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है.
वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज: जानकारी के अनुसार, न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाला 22 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह सिकरवार शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह अपनी साइकिल से घूमने के लिए नेशनल हाइवे-44 पर निकला था. जब हर्षवर्धन घिरोना हनुमान मंदिर के पास हरफूल का पुरा गांव के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया. हादसा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर हर्षवर्धन के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हॉउस भेजा गया. बताया जाता है कि हर्षवर्धन के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं और मृतक की आगामी नवंबर में शादी होने वाली थी. सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का कहना हैं कि ''इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.''