बुरहानपुर। जैसे-जैसे लॉकडाउन आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आम जनता का अब सब्र का बांध भी टूटता नजर आ रहा है, किसी ना किसी प्रकार से कोई ना कोई बहाना बनाकर सड़कों पर निकलना शुरू कर दिया है, इन्हीं को रोकने के लिए यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार जगह-जगह पर पॉइंट लगाकर ऐसे युवकों को रोक रहे हैं.
खासकर दो पहिया वाहन पर एक से ज्यादा सवारी बैठे होने पर वाहन रोककर लॉकडाउन के नियम का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं, साथ ही दो पहिया वाहन पर सवार दो लोगों मे से एक को उतारकर पैदल रवाना किया.
शुक्रवार को यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने जयस्तंम्भ मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को रास्ते में रोककर बाहर निकलने का कारण जानने के साथ ही उनसे सड़कों पर उठक बैठक भी लगाई, इसके अलावा लॉकडाउन में घर में ही रहने और लॉकडाउन नहीं तोड़ने की हिदायत दी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है घर में रहना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना.