नेपानगर, बुरहानपुर। नेपानगर से सात किलोमीटर दूर ग्राम भातखेड़ा में किसान दिनेश बरहाटे के खेत में लगाए गए पिंजरे में अचानक तेंदुआ कैद हो गया. तेन्दुआ बड़ा होने के कारण पिंजरे में भी नहीं आ रहा था. इस वजह से तेन्दुए ने पिंजरे की मोटी जॉली तोड़ दी. खेत मालिक ने तेंदुए के पिंजरे में आने की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खूंखार तेन्दुए का रेस्क्यू किया.
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया तेंदुआ
तेंदुए तो पकड़ते वक्त वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई थी. बाद में तेंदुए को वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया. जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के निर्देश दिए हैं. रेंजर का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को छोड़ दिया जाएगा.
दहशत में ग्रामीण
लंबे समय से खेत में तेंदुआ दिखाई देने से किसान दहशत में थे. पिछले दो महीने से भातखेड़ा के किसानों को खेत में तेन्दुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद वन विभाग ने तेन्दुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. अब तेन्दुए के पिंजरे में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
नेपानगर शहरीय क्षेत्र चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. इसके चारों ओर घने जंगल हैं, इस दृष्टि से यह फॉरेस्ट रिजर्व एरिया कहलाता है. इन सघन आबादी वाले जंगलों में कई वन्यप्राणी भी हैं. पिछले दिनों नेपानगर और उसके आसपास के क्षेत्र में बाहरी जिले से आए अतिक्रमणकारियो ने यहां के हर-भरे जंगल को काट दिया था. यही वजह है कि अब जंगली जानवर रहवासी इलाकों में घुस रहे हैं.