ETV Bharat / state

Burhanpur News: ETV भारत की पहल पर बिजली से रोशन हुआ गरीब का घर तो खिले परिवार के चेहरे, जनसुनवाई में भी पहुंचा मामला - खिले परिवार के चेहरे

बुरहानपुर जिले के लोनी गांव में बिजली के भारी भरकम बिल आने के बाद एक गरीब परिवार का कनेक्शन काट दिया गया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. इसके बाद मामला जनसुवाई में पहुंचा. इसके बाद बिजली कंपनी ने घर का कनेक्शन जोड़ दिया. इससे गरीब परिवार का घर फिर से रोशन हो गया.

Burhanpur News
ETV भारत की पहल पर बिजली से रोशन हुआ गरीब का घर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 10:01 AM IST

ETV भारत की पहल पर बिजली से रोशन हुआ गरीब का घर

बुरहानपुर। जिले के लोनी गांव में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, बिजली कंपनी ने प्रतिमाह 4 हजार का बिजली बिल दिए जाने के बाद गरीब परिवार का कनेक्शन काट दिया था. इससे स्कूली बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर थे. इसके बाद पीड़ित परिवार भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में लालटेन लेकर पहुंचे. जहां परिवार की तीनों बेटियों ने लालटेन रोशन किया और उसकी रोशनी में पढ़ाई करके विरोध जताया.

जनसुनवाई में पहुंचा गरीब परिवार : गरीब परिवार की व्यथा को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाए जाने बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के निर्देश पर बिजली कंपनी के कर्मचारी गांव पहुंचे. उन्होंने गरीब परिवार के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ा. इससे अब गरीब परिवार का घर बिजली से रोशन हुआ. घर में दोबारा बिजली पाकर परिवार के सदस्यों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इससे पहले भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख को लालटेन भेंट की थी. इसके साथ ही गरीब परिवार के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने की गुहार गुहार लगाई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

जिला प्रशासन का आभार जताया : गरीब परिवार की व्यथा सुनकर जिला पंचायत सीईओ ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों को तुरंत गांव भेजकर गरीब परिवार के घर का कनेक्शन जुड़वाया. बिजली से घर रोशन होने के बाद परिवार ने मीडिया और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है. बता दें कि मनमाना व भारी बिजली बिल की शिकायतें आम हो गई हैं. गरीब परिवार की कोई सुनवाई करने वाला नहीं होता. इसलिए गरीब लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर रहते हैं. लगातार बिजली बिल के बारे में शिकायतें आती रहती हैं.

ETV भारत की पहल पर बिजली से रोशन हुआ गरीब का घर

बुरहानपुर। जिले के लोनी गांव में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, बिजली कंपनी ने प्रतिमाह 4 हजार का बिजली बिल दिए जाने के बाद गरीब परिवार का कनेक्शन काट दिया था. इससे स्कूली बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर थे. इसके बाद पीड़ित परिवार भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में लालटेन लेकर पहुंचे. जहां परिवार की तीनों बेटियों ने लालटेन रोशन किया और उसकी रोशनी में पढ़ाई करके विरोध जताया.

जनसुनवाई में पहुंचा गरीब परिवार : गरीब परिवार की व्यथा को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाए जाने बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के निर्देश पर बिजली कंपनी के कर्मचारी गांव पहुंचे. उन्होंने गरीब परिवार के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ा. इससे अब गरीब परिवार का घर बिजली से रोशन हुआ. घर में दोबारा बिजली पाकर परिवार के सदस्यों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इससे पहले भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख को लालटेन भेंट की थी. इसके साथ ही गरीब परिवार के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने की गुहार गुहार लगाई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

जिला प्रशासन का आभार जताया : गरीब परिवार की व्यथा सुनकर जिला पंचायत सीईओ ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों को तुरंत गांव भेजकर गरीब परिवार के घर का कनेक्शन जुड़वाया. बिजली से घर रोशन होने के बाद परिवार ने मीडिया और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है. बता दें कि मनमाना व भारी बिजली बिल की शिकायतें आम हो गई हैं. गरीब परिवार की कोई सुनवाई करने वाला नहीं होता. इसलिए गरीब लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर रहते हैं. लगातार बिजली बिल के बारे में शिकायतें आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.