बुरहानपुर। नेपानगर जन, जंगल, जमीन के लालच में नक्सलवाद की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. वन चौकी के चौकीदार से मारपीट कर वहां रखी बंदूके लूटकर बदमाश भाग गए. यह घटना संकेत दे रही है कि अब वो दिन दूर नहीं जब नेपानगर के नावरा क्षेत्र को लोग नक्सलवाद वाला क्षेत्र बोलेंगे. आने वाले दिनों में वन मार्ग से आने-जाने में भी लोग डरने लगेंगे. (Miscreants looted 16 guns from forest outpost)
दिग्गज अधिकारी मौके पर पहुंचेः नेपानगर वन परिक्षेत्र नावरा की वन चौकी बाकड़ी के शस्त्रागार से 16 बंदूक की लूट का मामला हुआ हाईप्रोफाइल. इंदौर कमिश्नर, आईजी और डीआईजी नेपानगर पहुंचे. कलेक्टर और एसपी के साथ घटनास्थल का निरक्षण कर चौकीदार से पूछताछ कर वास्तविक स्थिति को देखा. बता दे कि नेपानगर का वन परिक्षेत्र इन दिनों जंगल कटाई को लेकर प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है. इस क्षेत्र की साईखेड़ा की पानखेड़ा बीट, बाकड़ी और घाघरला में जंगल में निरंतर जंगल कटाई चल रही है. खुलेआम अतिक्रमणकारी सागौन के जंगल को काट रहे हैं. (Burhanpur nepanagar guns loot)
बालाघाट में फिर नक्सली दस्तक! जंगल मे बांधे बैनर, फेंके पर्चे, ग्रामीणों में दहशत का माहौल [Video]
हरे-भरे पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाईः रोड किनारे से लगे सागौन के हरेभरे पेड़ों को धड़ल्ले से काटकर खेती की जमीन निकाल रहे हैं. अतिक्रमणकारी अभी तक वन विभाग की हजारों हेक्टेयर के सागौन के जंगल को तबाह कर चुके है. प्रशासन द्वारा कई बार इन अतिक्रमणकारियो पर कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. अब जिला प्रशासन इनके पट्टे निरस्त करने तक की कार्रवाई कर रहा है. फिर भी इसका असर इन पर नहीं हो रहा है. ऐसी वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. (Big officers reached the spot) (Nepanagar naxalites suspected)