बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अब प्रत्याशियों ने मुहर्त का नामांकन जमा कराया है. इसके बाद जगह-जगह चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की बड़ी तस्वीर लगाई है. जब इस तस्वीर लगाने के कारण को पूछा गया तो उन्होंने कहा ''नंदकुमार सिंह चौहान हमारे आदरणीय नेता है, उनका पूरा जीवन भाजपा के प्रति समर्पित था. उन्हें अपने आदर्श के तौर पर याद किया जाता है.''
भाजपा की प्रत्याशी स्वयं के दम पर चुनाव लड़े: इस पर नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ''भाजपा की प्रत्याशी स्वयं के दम पर चुनाव लड़े, नंदकुमार सिंह चौहान के नाम के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं.'' हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा ''कुछ भाजपा के नेताओं ने नंदकुमार सिंह चौहान के स्वर्गवास के बाद लगातार यह प्रयास किए कि उनके राजनीतिक विरासत पर विराम लग जाएं.''
अपने पिता की तस्वीर लगाएं अर्चना चिटनीस: उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे से आग्रह किया कि नंदकुमार सिंह चौहान तस्वीर का दुरुपयोग न करें, तस्वीर पर राजनीति न करें. अपने दम पर चुनाव लड़े. भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा ''अर्चना चिटनीस के पिताजी भी बड़े नेता थे, उनका फोटो नहीं लगाया, जिनसे हमेशा बेर रखा उन्ही के फोटो पर राजनीति की जा रही है, और अपने पिताजी को भूल गए.''
उद्धघाटन में यह हुए शामिल: भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के चुनाव कार्यालय उद्धघाटन में मुख्य रूप से केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती ताई पवार, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, मनोज माने, शांताराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.