ETV Bharat / state

Burhanpur Road Accident: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, तीन लोग घायल - Youth dies in leopard attack in Shivpuri

बुरहानपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इधर शिवपुरी में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई.

Two bikes collide in Burhanpur
बुरहानपुर में 2 बाइकों में टक्कर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 8:01 AM IST

बुरहानपुर। खकनार थाना क्षेत्र के डेढ़तलाई में गोदरी गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरु की.

बाइकों में जबरदस्त टक्कर: जानकारी के मुताबिक, डालमोह निवासी मोतीलाल पटेल अपने मामा भिलिया बुधा के साथ रिश्तेदार के रुपए लौटाने के लिए तुकईथड़ गया था. यहां से लौटते समय गोदरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इससे बाइक सवार रोड पर जा गिरे. इस हादसे में मोतीलाल के मामा भिलिया ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि मोतीलाल, कल्पेश और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों ने घायलों को उठाकर रोड से एक किनारे किया. सूचना मिलते ही खकनार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Also Read:

शिवपुरी में तेंदुआ के हमले में युवक की मौत: पिछोर विधानसभा के बामौर कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निबोदा में एक युवक लकड़ी काटने के लिए जंगल गया था. तभी एक तेंदुए ने अचानक युवक पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद युवक अपने बचाव में भागा तो पत्थरों में जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. ग्रामीणों एवं चरवाहों ने बताया कि ''निबोदा के जंगल में पिछले कई दिनों से एक तेंदुए को देखा जा रहा है और उसने कई जानवरों को भी शिकार बनाया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी पर वनकर्मियों ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया.'' ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेस्ट विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बामौर कला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने बताया कि ''एक जांच दल बनाकर मौके पर भेजा है और पुलिस विभाग भी अपनी जांच कर रहा है.''

बुरहानपुर। खकनार थाना क्षेत्र के डेढ़तलाई में गोदरी गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरु की.

बाइकों में जबरदस्त टक्कर: जानकारी के मुताबिक, डालमोह निवासी मोतीलाल पटेल अपने मामा भिलिया बुधा के साथ रिश्तेदार के रुपए लौटाने के लिए तुकईथड़ गया था. यहां से लौटते समय गोदरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इससे बाइक सवार रोड पर जा गिरे. इस हादसे में मोतीलाल के मामा भिलिया ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि मोतीलाल, कल्पेश और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों ने घायलों को उठाकर रोड से एक किनारे किया. सूचना मिलते ही खकनार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Also Read:

शिवपुरी में तेंदुआ के हमले में युवक की मौत: पिछोर विधानसभा के बामौर कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निबोदा में एक युवक लकड़ी काटने के लिए जंगल गया था. तभी एक तेंदुए ने अचानक युवक पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद युवक अपने बचाव में भागा तो पत्थरों में जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. ग्रामीणों एवं चरवाहों ने बताया कि ''निबोदा के जंगल में पिछले कई दिनों से एक तेंदुए को देखा जा रहा है और उसने कई जानवरों को भी शिकार बनाया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी पर वनकर्मियों ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया.'' ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेस्ट विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बामौर कला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने बताया कि ''एक जांच दल बनाकर मौके पर भेजा है और पुलिस विभाग भी अपनी जांच कर रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.