बुरहानपुर। जिले से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते समय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को नवग्राम के पास भीड़ ने घेर लिया. इस दौरान विजयवर्गीय ने हमले की आशंका जताते हुए संबंधित जिले के एसपी और डीजी को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन भी नहीं उठाया, इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने निंदनीय बताया.
खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह घटना लोकतंत्र में दाग है, उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल का पूरा प्रशासन पंगु हैं, जैसे आज मध्यप्रदेश में है, इससे बदतर हालात पश्चिम बंगाल में है.
-
मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! pic.twitter.com/7fjiz9cwpI
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! pic.twitter.com/7fjiz9cwpI
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! pic.twitter.com/7fjiz9cwpI
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019