बुरहानपुर। तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के लिए सभी जगह सुबह से मतदान जारी है. लेकिन मतदान के प्रति इस बार मतदाताओं में रुझान कम देखने को मिल रहा है. खंडवा लोकसभा क्षेत्र के तीन गांवों के ग्रामीणों ने मतदान का बहिस्कार कर दिया. वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प की खबरें आई. जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई का विरोध कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेसियों से उलझ गए. झगड़े की सूचना मिलने पर नेपानगर तहसिलदार ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया.
मराठी स्कूल पर बने मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा
वोटिंग के लिए प्रशासन ने नेपानगर की मराठी स्कूल को मतदान केंद्र बनाया है. इस मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर एक गैस की टंकी रखी हुई थी, जिस पर महंगाई को लेकर पोस्टर चिपके हुए थे. यह टंकी देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता आग बबूला हो गए. बीजेपी ने कांग्रेसियों पर टंकी रखने का आरोप लगाते हुए हाथापाई कर दी. जिसके बाद बाद तहसिलदार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी.
khandwa By-election: निकाह से पहले दूल्हे ने किया मतदान
कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति- बीजेपी
इस विवाद को लेकर नेपानगर बीजेपी कार्यकर्ता आशीष ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. चुनाव वाले दिन इस तरह से प्रदर्शन करना कांग्रेसियों को शोभा नहीं देता. कांग्रेस इस चुनाव से पूरी तरह से बाहर हो गई है, इसलिए वे इस तरह विरोध प्रदर्शन कर रहे है. हमने इसकी निर्वाचन आयोग को शिकायत की है.
MP By-Election: मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जानने के लिए यहां क्लिक करें
आम लोगों ने किया प्रदर्शन- कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ता सोहन सैनी ने कहा कि ये गैस की टंकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नहीं रखी है. ये टंकी वार्ड के पीड़ित आम लोगों ने रखी है. बढ़ती महंगाई से परेशान लोग इस तरह से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है. पार्टी चाहे कोई भी हो, लेकिन जरुरत की वस्तुएं भी महंगी होगी तो इस तरह के प्रदर्शन होना लाजमी है.