भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना सहित विभिन्न परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं. रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की दूसरे चरण की परीक्षाएं 14 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी. इस साल इन परीक्षाओं में कक्षा 10वीं के 29 हजार 851 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं कक्षा 12वीं के 37 हजार 377 एवं अन्य बोर्ड के 50 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं 14 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र पर आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है. वहीं राजधानी के लगभग 43 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.
कोरोना के चलते 4 माह लेट हो रही परीक्षा
रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाएं प्रतिवर्ष उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण नहीं हो पाते है. ऐसे छात्रों के लिए राज्य ओपन बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाएं आयोजित करता है. यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाती हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल जून माह में होने वाली परीक्षाएं सितंबर माह में आयोजित की गई थी. वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं जो अगस्त में आयोजित की जाती थी. वह दिसंबर माह में आयोजित हो रही है.
ये भी पढ़ें: शिशु मत्यु दर के मामले में टॉप पर MP, एक साल में 9हजार बच्चों ने तोड़ा दम
प्रदेश के 253 केंद्रों पर होगी परीक्षा
राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि रुक जाना नहीं योजना के तहत 14 दिसंबर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. जिसमें प्रदेश भर के 81 हजार से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हर कक्षा में आधी क्षमता के हिसाब से बच्चे बैठाए जाएंगे. वहीं हर केंद्र पर एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जाएगा, जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए राज्य ओपन बोर्ड विशेष परीक्षाएं भी आयोजित करेगा.
5वीं और 8वीं के प्राइवेट छात्र भी देंगे परीक्षा
इस साल कक्षा पांचवी और आठवीं के प्राइवेट छात्र भी राज्य ओपन बोर्ड के अंतर्गत परीक्षाएं देंगे. पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं भी रुक जाना नहीं योजना के तहत 14 दिसंबर से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा पांचवी और आठवीं के प्राइवेट छात्रों की परीक्षाओं का जिम्मा राज्य ओपन बोर्ड को दिया है. ऐसे में पांचवी और आठवीं के प्राइवेट छात्र पहली बार राज्य ओपन बोर्ड के अंतर्गत परीक्षाएं देंगे. प्रदेशभर से पांचवी आठवीं के 700 छात्र शामिल होंगे.