बुरहानपुर। चुनाव प्रचार के दौरान बुरहानपुर-खंडवा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में रंगा-बिल्ला की सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये रंगा-बिल्ला हिटलरशाही अंदाज में सरकार चला रहे हैं.
अरुण यादव चुनाव प्रचार के लिए बुरहानपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा की बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं है, देश मे रंगा-बिल्ला की सरकार है, जो हिटलरशाही अंदाज में चलाई जा रही है, जो अब जनता भी जानने लगी हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने 2009 में शाइनिंग इंडिया का नारा दिया गया था, जिसे जनता ने नकार दिया था. यह देश की जनता उन्हें चुनेगी जो देश के साथ सबको आगे बढ़ाए.
अरुण यादव के इस बयान पर बीजेपी के खंडवा लोकसभा चुनाव सह संयोजक ज्ञानेश्वर पाटिल ने करारा जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव पहले अपनी पार्टी का वंशवाद देखें, जो राजा महाराजाओं की पार्टी है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बंटी-बबली की पार्टी हैं, हमारी पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं को ऊपर उठाया जाता है, बाप दादाओं का नाम नहीं थोपा जाता. देश के प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बूथ लेवल से कार्य करके अपनी मेहनत के बलबूते यहां तक पहुंचे हैं, बीजेपी में हमेशा वरिष्ठों का सम्मान किया जाता है.