बुरहानपुर। जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार है. जहां बड़े पैमाने पर अनाज और केले से लेकर कपास तक की नीलामी होती है. बावजूद इसके यहां हालात यह है कि आग बुझाने के लिए कोई संसाधन नहीं है. यही वजह है कि आग लगने के बाद समय पर काबू नहीं पाया जा सकता.
बता दें कि बीते दिनों यहां आग लगने से दो गोदामों में रखा बारदाना और सोयाबीन भी जलकर खाक हो गई थी. उस वक्त भी आग बुझाने में मंडी प्रशासन की नाकामी उजागर हुई. बावजूद इसके मंडी प्रशासन अबतक अपनी गहरी नींद से नहीं जागा है.
मंडी सचिव पुरुषोत्तम शर्मा से चर्चा की गई तो उनका तर्क है की कपास का सीजन समाप्त हो गया है. आगामी सीजन में आग पर काबू पाने के लिए संसाधनों की व्यवस्था करेंगे.