बुरहानपुर। जिले के नेपानगर के जंगलों में अंधाधुंध कटाई की सूचना पर डीएफओ संध्या कुमारी, कलेक्टर और एसपी के साथ जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे जंगल को वातानुकूलित गाड़ी में बैठे-बैठे ही देखा, ऐसे में अधिकारियों ने कटे हुए पेड़ों को देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतारना तक मुनासिब नहीं समझा और ऐसे ही औपचारिक निरीक्षण कर प्रशासनिक अमला वापस बुरहानपुर लौट गया.
बता दें कि नेपानगर वन परिक्षेत्र में लगातार हो रही कटाई को रोकने में वन विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है. यहां वन माफियाओं द्वारा वनों की कटाई कर नावड़ निकलने का काम बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों ग्राम घाघरला के जंगल में बड़े-बड़े सागौन के पेड़ काट जमीन निकली जा रही थी.
इसी मामले में कार्रवाई करने पहुंचे नावरा रेंज के वन अमले से अतिक्रमणकारियों की झुमा झटकी हो गई थी, इसके बाद जिले के अधिकारियों ने चेनपुरा, बदनापुर, सिवल और नावरा रेंज का घाघराला के जंगलों का दौरा करने पहुंचे थे. नेपानगर के एसडीएम कार्यालय में विशा माधवानी की अध्यक्षता में वन अधिकार के निरस्त हुए 7 हजार से अधिक दावों का काम तेजी से चल रहा है, मध्यप्रदेश सरकार ने इन्हें एक सप्ताह के भीतर निपटाने के आदेश जारी किए हैं.