बुरहानपुर। जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के देवझिरी और घाघरला के जगंलों में करीब एक दशक से बाहरी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. जिसे आखिरकार कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने मुक्त करा लिया.
देवझिरी और घाघरला के जगंलों में अतिक्रमण वन विभाग ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए भी मुसीबत बना हुआ था. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और वन अमले पर तीर और गोपाल और पत्थरों से हमले भी किए थे. लेकिन इस बीच आखिरकार 2 दिन पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने संयुक्त अभियान चलाकर सभी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया. करीब 180 हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराया, भूमि को वन विभाग के सुपुर्द करने के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी राहुल कुमार और डीएफओ गौरव चौधरी ने मौके पर पहुंच क्षेत्र में पौधारोपण किया गया.
पौधारोपण करने के बाद अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को संदेश दिया गया कि अब वन भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जहां पर भी अतिक्रमण किया गया है, उसे संयुक्त अभियान चलाकर मुक्त कराएंगे. इसके अलावा फिर उस क्षेत्र को हरा भरा बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. अतिक्रमण मुक्त कराने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा और अभियान में शामिल कर्मचारियों को स्वागत किया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में करीब 30 लाख से ज्यादा मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की हैं. यह कार्रवाई जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसमें करीब 180 हेक्टेयर जंगल अतिक्रमण मुक्त कराने में सफलता मिली है.