ETV Bharat / state

छेड़खानी का मामला: 41 दिन से फरार है आरोपी सरपंच, पीड़िता को मिल रही है धमकी - खकनार पुलिस

बीते महीने बुरहानपुर जिले से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसमें अभी तक आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं पीड़ित महिला सहित परिवार को लगातार धमकी मिल रही है.

accused-sarpanch-not-arrested-in-molestration-case-in-burhanpur
खकनार पुलिस थाना
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:52 AM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में बीते महीने छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जहां आरोपी सरपंच को पुलिस एक महीने से अधिक हो जाने के बाद भी नहीं पकड़ पाई है. अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि पीड़ित महिला को लगातार धमकियां मिल रही हैं, पुलिस इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है.
छेड़छाड़ के आरोप में घिरे सरपंच के मामले में 41 बीत चुके हैं. बावजूद इसके आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल, खकनार पुलिस ने आरोपी सरपंच बलराम तुलसीराम के खिलाफ करीब 41 दिन पहले छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब तक पुलिस फरार सरपंच को पकड़ पाने में नाकाम साबित हुई है, जबकि महिला और उसके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. इसी को लेकर पीड़िता थाने पहुंची, जहां थाना प्रभारी नरेंद्र यादव से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.

शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक, 21 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे परिवार गरबा देखने गया था, तब वो घर में अकेली थी. इस दौरान वह खटिया पर सो रही थी, तभी सरपंच ने मौके का फायदा उठाते हुए छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, शोर मचाने पर सरपंच भाग गया. उस दिन के बाद से महिला और उसका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में बीते महीने छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जहां आरोपी सरपंच को पुलिस एक महीने से अधिक हो जाने के बाद भी नहीं पकड़ पाई है. अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि पीड़ित महिला को लगातार धमकियां मिल रही हैं, पुलिस इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है.
छेड़छाड़ के आरोप में घिरे सरपंच के मामले में 41 बीत चुके हैं. बावजूद इसके आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल, खकनार पुलिस ने आरोपी सरपंच बलराम तुलसीराम के खिलाफ करीब 41 दिन पहले छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब तक पुलिस फरार सरपंच को पकड़ पाने में नाकाम साबित हुई है, जबकि महिला और उसके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. इसी को लेकर पीड़िता थाने पहुंची, जहां थाना प्रभारी नरेंद्र यादव से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.

शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक, 21 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे परिवार गरबा देखने गया था, तब वो घर में अकेली थी. इस दौरान वह खटिया पर सो रही थी, तभी सरपंच ने मौके का फायदा उठाते हुए छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, शोर मचाने पर सरपंच भाग गया. उस दिन के बाद से महिला और उसका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.