बुरहानपुर। जिले के पुष्पक बस स्टैंड स्थित नगर पालिका निगम उप-कार्यालय में व्यापारियों और एसटी बसों का पार्सल अड्डा बना, जहां निगम के अफसरों की मिलीभगत से रात के समय में कार्यालय का गेट खोलकर सामान और पार्सल रखा जाता है. जैसे ही निगमायुक्त भगवान दास भूमरकर को मीडिया ने मामलें से अवगत कराया, तब उन्होंने जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अकिल औलिया ने आरोप लगाया है कि, पुष्पक बस स्टैंड स्थित नगर पालिका निगम के उप-कार्यालय में अफसरों की मिलीभगत से ऑफिस बंद होने के बाद व्यापारियों और बस वालों के पार्सल रखे जाते है, इस ओर निगमायुक्त को ध्यान देना चाहिए, ताकि सरकारी कार्यालय का निजी उपयोग ना हो पाए.
वही जब इस संबंध में निगमायुक्त भगवान दास भूमरकर से चर्चा की गई, तब उन्होंने कहा कि इसमें सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण कर जांच की जाएंगी. कर्मचारी के पास कार्यालय की चाबी होंगी और जो इसमें व्यापारियों के पार्सल रख रहे हैं, उनके खिलाफ आदर्श आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएंगी.