बुरहानपुर। जिले के उपनगर लालबाग चिंचाला के पार्षद और उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव ने वर्षों से चली आ रही मृत्युभोज की परंपरा को बंद करने की अपील की है. उन्होंने इसकी शुरूआत अपने घर से की है. मां की मौत के बाद अमर यादव ने मृत्युभोज का आयोजन ना करके जरूरतमंद और बेसहारा बुजुर्गों को खाना खिलाया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मृत्युभोज की प्रथा को बंद करने की अपील की है.
बेसहारा बुजुर्गों को खिलाया खाना
दरअसल 13 दिन पहले ही उनकी माता सुमित्रादेवी का निधन हुआ था, उन्होंने समाज के लोगों को मृत्युभोज नहीं कराते हुए जरुरतमंदों, बेसहारा गरीब बुजुर्गों के बीच पहुंचे और उनको भोजन वितरीत किए. साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अमर यादव ने बताया कि समाज में मृत्युभोज प्रथा को बंद कर जरुरतमंद गरीब बुजुर्गों को भोजन कराना चाहिए, जिससे समाज में एक नई पहल का उदय होगा.
इसके साथ ही जिले में स्वर्गीय विजय कुमार सिंह शिंदे फाउंडेशन के सदस्यों ने रोटी बैंक सेवा शुरु की है, जिसमें बुजुर्गों, बेसहारा गरीबों को रोजाना निःशुल्क टिफिन दिया जाता है. जिसकी जानकारी होने पर पार्षद अमर यादव ने अपनी माता के तेरहवीं पर मृत्यु भोज नहीं देने का संकल्प लिया था. जिसके बाद अमर यादव ने अपने खर्च से भोजन बनवाया और रोटी बैंक के जरीए जरुरतमंदों को टिफिन दिया. शहर के अगल-अलग जगह पहुंचकर करीब 90 बुजुर्गों को भोजन कराया.