बुरहानपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है, इसी समर्थन निधि में कक्षा 9वीं की छात्रा इंद्रायणी मोरे ने अपने माता-पिता से मिलने वाली पॉकेट मनी, जिसे वो अपने गुल्लक में जुटा रही थी, उसका दान राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है. इंद्रायणी की इस पहल की शहर में काफी सराहना की जा रही है.
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में लोगों से सहयोग राशि डोर-टू-डोर पहुंचकर एकत्रित की जा रही है, ताकि लगभग 500 साल बाद बनने जा रहे इस मंदिर में अधिक से अधिक भगवान राम के भक्तों का सहयोग सुनिश्चित हो, इसी से प्रेरित होकर बुरहानपुर में राम मंदिर समर्पण निधि के लिए ऐच्छिक सहयोग लेने के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी जब शहर के संजय नगर में कक्षा 9वीं की छात्रा इंद्रायणी मोरे के घर पहुंचे, तो छात्रा ने हर साल अपने माता-पिता से मिलने वाली पॉकेट मनी को अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए सौंप दिया, छात्रा इंद्रायणी ने 800 रुपए का सहयोग दिया है.
छात्रा इंद्रायनी के इस कदम से उनके रिश्तेदार मित्र और क्षेत्रवासी काफी प्रशंसा कर रहे हैं, परिवार के लोग अपने सबसे छोटे सदस्य की इस पहल से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.